ब्रेकिंग : राजिम कुंभ के लिए नौ सदस्यीय प्रबंधन समिति घोषित, डिप्टी डायरेक्टर प्रताप चंद पारख बने सदस्य सचिव, देखिए पूरी सूची
बिगुल
रायपुर. धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की पहल पर केबिनेट ने राजिम कुंभ के आयोजन के लिए राज्य स्तरीय 9 सदस्यीय प्रबंधन समिति की घोषणा कर दी है. राजपत्र में इसका प्रकाशन हो गया है. संस्कृति विभाग के डिप्टी डायरेक्टर प्रताप चंद पारख को सदस्य सचिव बनाया गया है.
जानते चलें कि धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की पहल पर केबिनेट ने प्रबध्ांन समिति घोषित की है. इसमें पर्यटन के एमडी, राजिम कुंभ के एमडी बनाए गए हैं जबकि संस्कृति विभाग के डायरेक्टर, को डायरेक्टर बनाया गया है. अन्य सदस्यों में श्रीरंग पाठक डीजीएम पर्यटन विभाग को सदस्य, संस्कृति विभाग के डिप्टी डायरेक्टर प्रताप चंद पारख को सदस्य सचिव, डिप्टी डायरेक्टर संस्कृति उमेश मिश्रा को सदस्य, प्रभात सिंग, युगल किशोर तिवारी, आशीष वर्मा और गिरीश बिस्सा को सदस्य बनाया गया है.
इस आशय का आदेश राजपत्र में प्रकाशित हो गया है. इसके बाद यह समिति अस्तित्व में आ गई है.