ब्रेकिंग : राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन का छत्तीसगढ़ दौरा, चुनाव प्रचार में जुटीं, केशकाल विधानसभा और राजनांदगांव में रैली को संबोधित किया, कहा-अबकि बार 75 पार

बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन इन दिनों छत्तीसगढ़ के चुनावी दौरे पर हैं जहां वे पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए चुनाव प्रचार कर रही हैं. सुश्री रंजन ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रचार में आज केशकाल विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी संत नेताम की सभा साझा की और रोड शो में शामिल हुईं.
उन्होंने कहा कि अब की बार 75 पार. कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत के साथ दुबारा सरकार बनाएगी. उन्होंने छत्तीसगढ़ के किसान भाइयों से सीखी धान की कटाई और जाना कैसी चल रही उनकी कमाई. उन्होंने भरोसा दिलाया कि फिर से होगी कर्ज़ माफी. सरकार बनने पर 20 क्विंटल/एकड़ धान खरीदेंगे, कृषि मज़दूरों को ₹7,000 से बढ़ाकर ₹10,000 प्रतिवर्ष का भुगतान करेंगे. उनको हमारी गारंटी है!
श्रीमती रंजन ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ विपक्ष की राज्य सरकारों को परेशान करने का काम करती है। छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार से जो पैसा मिलना चाहिए, वो आज भी नहीं मिल रहा है। मोदी जी, यह आपका पैसा नहीं है। यह जनता के टैक्स का पैसा है, उनके हक का पैसा है।
पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुश्री रंजीत रंजन ने राजनांदगांव जिले का दौरा किया और वहां भी चुनाव प्रचार किया. उन्होंने वहां पर सिख समुदाय से मुलाकात की तथा गुरूद्वारा में मत्था टेककर सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने एक कविता के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त की. जनता क्या करे? क्या खाए, क्या बचाए। राजा बड़बोला, झूठे वाएदे करता जाए। सब्जी, पेट्रोल-डीज़ल, सिलेंडर सब महंगा होता जाए, अबकी बार, नहीं चाहिए, बीजेपी की सरकार.