ब्रेकिंग : मंत्री गुरू रूद्र कुमार की टिकट का जमकर विरोध, राजीव भवन में लगे विरोध में नारे, विधायक गुरुदयाल बंजारे को प्रत्याशी बनाने की मांग, सीट बदल सकते हैं गुरू रूद्र कुमार

बिगुल
नवागढ़. जैसे जैसे चुनावी माहौल परवान चढ़ रहा है, टिकट के लिए नेताओं की भीड़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में बढ़ती जा रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के बंगले में भी दावेदार और उनके विरोधियों की संख्या बढ़ रही है.
बड़ी खबर यह है कि कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार की दावेदारी का विरोध जताने कांग्रेस भवन के बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इकट्ठा हुए. इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई. कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार का नवागढ़ विधानसभा से दावेदारी का विरोध हो रहा है.
सूत्रों के मुताबिक सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता रायपुर कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर नवागढ़ विधानसभा में गुरु रुद्र कुमार को प्रत्याशी नहीं बनाने की मांग कर रहे हैं. इसके पहले यही कार्यकर्ता दीपक बैज के बंगले भी पहुंचे थे लेकिन वहां से बिना मुलाकात किए चले आए लेकिन राजीव भवन में उन्होंने माहौल बना रखा है.
कार्यकर्ताओं की मांग है कि स्थानीय विधायक गुरुदयाल बंजारे को प्रत्याशी बनाया जाए जिसे लेकर कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा और सीएम भूपेश बघेल को ज्ञापन सौपेंगे.