ब्रेकिंग : सिंचाई विभाग के उदासीन रवैये से परेशान किसानों ने किया हंगामा, दो दिन के अंदर नहर में पानी छोड़ने की मांग
बिगुल
गरियाबंद. जिले के फिंगेश्वर में धान की फसल बर्बाद होने से किसान परेशान हैं. धान रोपे गए खेतों में दरार आने से किसानों में भारी आक्रोश है. कृषकों ने आज सुबह खेतों में जाकर सिंचाई विभाग के उदासीन रवैये को लेकर जमकर हंगामा किया. किसानों ने दो दिन के अंदर नहर में पानी छोड़ने की मांग की है.
दरअसल, लंबे समय के बाद क्षेत्र के कृषकों को रबी फसल में धान की बुआई करने सिंचाई विभाग से पर्याप्त पानी दिए जाने फरमान जारी हुआ था. इससे खुश होकर ग्रामीण कृषकों ने धान का फसल लगाया था, लेकिन फिंगेश्वर के तकरीबन 300 एकड़ के रकबे में पर्याप्त सिंचाई की पानी नहीं मिलने से किसानों के मनसूबों पर पानी फिरने के साथ ही खेतों में दरारे आने से धान की खेती मरने के कगार पर हैं. इसके चलते किसान काफी परेशान है और आक्रोश हैं. अगर दो दिन के भीतर पानी नहीं मिली तो बर्बाद हो रहे फसल के लिए किसानों ने सिंचाई विभाग को जिम्मेदार ठहराया.