ब्रेकिंग : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जगदलपुर पहुंची लेकिन नही गईं दंतेवाड़ा, उल्टे पैर कोलकाता रवाना, सीएम भूपेश बघेल ने ली चुटकी
बिगुल
जगदलपुर. दंतेवाड़ा से भाजपा की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने स्पेशल फ्लाइट से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जगदलपुर पहुंची जहां उनका स्वागत भाजपा के पूर्व विधायक बाफना और किरण देव ने किया.
गृहमंत्री अमित शाह की जगह स्पेशल विमान से स्मृति ईरानी बस्तर आई थीं जहां उन्हें दंतेवाड़ा में आयोजित परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाना था और सभा संबोधित करनी थी लेकिन जगदलपुर में कुछ देर रूकने के बाद उन्होंने दंतेवाड़ा जाना कैंसिल कर दिया और स्पेशल विमान से कोलकाता की ओर निकल गईं.
सूत्रोंं के मुताबिक जब तक स्मृति जगदलपुर पहुंची तब तक दंतेवाड़ा का कार्यक्रम समाप्ति की ओर था. ऐसे में उन्होंने ना जाना ही उचित समझा. जबकि कुछ लोग कहते हैं कि मौसम खराब होने के कारण पायलट ने दंतेवाड़ा जाने से इंकार कर दिया. ऐसे में यदि सड़क मार्ग से जातीं तो कम से कम तीन घण्टे लगता. अंतत: स्मृति ने दौरा ही रदद कर दिया.
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसपरतंज कसा है। उन्होंने दावा किया है कि दंतेवाड़ा में भीड़ नहीं जुटने की वजह से केंद्रीय गृहमंत्री शाह का दौरा रद्द हुआ है। सीएम ने कहा छत्तीसगढ़ को लेकर शाह के अनुभव ठीक नहीं है। पहले दुर्ग का कार्यक्रम खराब गया और अब बस्तर। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि आरोप पत्र जारी करते समय हॉल खाली था, अब दंतेवाड़ा की सभा में भीड़ नहीं जुट पाई।