मेडिकल कालेज अस्पताल में वार्ड के बाहर कैंसर पीड़ित मरीज ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप
बिगुल
सागर :- बुंदेलखंड मेडिकल कालेज से संबद्ध अस्पताल में शनिवार सुबह एक मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह कैंसर से पीड़ित था और बीते कुछ दिनों से अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर मरचुरी में रखवा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक बंडा निवासी 37 वर्षीय हज्जू पटेल कैंसर से पीड़ित था।
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के कैंसर वार्ड में वह भर्ती था। सुबह करीब 5:45 बजे वह वार्ड से टहलने के लिए बाहर निकला था। कुछ देर बाद वार्ड का नर्सिंग स्टाफ जब बाहर निकला तो उन्होंने उसे रेलिंग से लटका हुआ देखा। मरीज ने अपने गमछे से रेलिंग में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इस दौरान उसके साथ मौजूद स्वजन वार्ड में ही सो रहे थे।
बताया जा रहा है कि मृतक हज्जू पटेल कैंसर से काफी दिनों से पीड़ित था। इसके पूर्व भी वह बीएमसी में कीमोथैरेपी कराने के लिए भर्ती हो चुका था। वार्ड स्टाफ ने मरीज को फंदे से लटका देख वार्ड में सो रहे उसके स्वजनो को जगाया और पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतरा और पीएम के लिए बीएमसी की मरचुरी में रखवा दिया है। वार्ड के बाहर इस तरह की घटना के बाद वहां भर्ती मरीज और मेडिकल स्टाफ में भी सनसनी फैल गई।