Blog

बड़ी खबर : रेल बजट में छत्तीसगढ़ को मिला 6,925 करोड़ का बजट, पुरंदर मिश्रा ने जताया आभार

बिगुल
रायपुर उत्तर ​के विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने रेल बजट में छत्तीसगढ़ को 6,925 करोड़ का बजट और रेल सुविधाएं देने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया है
.

श्री मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जिस तरह छत्तीसगढ़ को रेल सुविधाएं और आर्थिक मदद मिल रही हैं, उससे हमारी पार्टी का यह नारा सिद्ध होता है कि हमने बनाया है : हम ही संवारेंगे. छत्तीसगढ़ को केंद्रीय बजट 2025-26 में रेलवे बुनियादी ढांचे और यात्री सुविधाओं के लिए ₹6,925 करोड़ का ऐतिहासिक बजट आवंटन मिला है, जो 2009-14 के औसत वार्षिक बजट ₹311 करोड़ से 22 गुना अधिक है जबकि कांग्रेस के पांच साल 2009—14 के राज में छत्तीसगढ़ को मात्र 311 करोड़ की राशि ही मिली थी क्योंकि कांग्रेस ना सिर्फ छत्तीसगढ़ राज्य बनाने की विरोधी रही बल्कि उसने राज्य बनने के बाद भी राज्य के विकास के लिए कोई विशेष पैकेज नही दिया नतीजन छत्तीसगढ़ रेल सुविधाओं के मामले में हमेशा पिछड़ा ही रहा.

श्री मिश्रा ने आगे कहा कि बजट आवंटन छत्तीसगढ़ के रेलवे बुनियादी ढांचे को बदलने जा रहा है, जिससे कनेक्टिविटी में सुधार, यात्री सुविधा बढ़ेगी और राज्य में आर्थिक विकास को बल मिलेगा। उन्होंने रेल्वे द्वारा छत्तीसगढ़ को दी जाने वाली सुविधाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष 102 किमी का रेलवे ट्रेक बिछाया जा रहा है जबकि कांग्रेस के शासनकाल में मात्र छह किलोमीटर ही था. जबकि 100 प्रतिशत विदयुतीकरण भी पूरा हो चुका है. ₹1,672 करोड़ की लागत से 32 स्टेशनों को अमृत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रमुख स्टेशन जो विकसित किए जा रहे हैं, उनमें रायपुर में एमएमटीएच बिल्डिंग का फाउंडेशन कार्य प्रगति पर है, दुर्ग में पुरानी इमारतों को हटाने और उपयोगिता स्थानांतरण कार्य जारी है, बिलासपुर में बैरिकेडिंग और पेड़ काटने की स्वीकृति प्रक्रिया में है, 20 लिफ्ट प्रमुख स्टेशनों पर लगाई गईं, 8 एस्केलेटर यात्रियों की सुविधा के लिए जोड़े गए, 119 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा उपलब्ध, 2 वंदे भारत ट्रेनें चालू, 5 जिलों में 6 अनूठे स्टॉपेज के साथ सेवा में लगाई गई है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता समझदार है, वह जानती है कि भाजपा ही विकास कर सकती है इसलिए नगर निगम चुनाव में भी वह भाजपा को जितायेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का भी आभार जताया.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button