छत्तीसघाट
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन ने कांग्रेस और भाजपा को सौंपा एजेंडा

बिगुल
दुर्ग :- छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के प्रतिनिधियों ने आज रायपुर में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में और भाजपा के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे भवन में दोनों दलों के अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा कांग्रेस की ओर से धनंजय ठाकुर और भाजपा की ओर से नरेश गुप्ता ने किसान संगठन का ज्ञापन ग्रहण किया।
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के ज्ञापन में 1 अक्टूबर को दुर्ग के नगपुरा में सम्पन्न प्रदेश स्तरीय किसान महापंचायत में पारित मुद्दों को शामिल किया गया है, किसान संगठन के प्रतिनिधियों ने भाजपा और कांग्रेस से कहा है कि यदि सरकार बनाना चाहते हैं तब उन्हें किसानों के एजेंडा को अपनी पार्टी के चुनाव घोषणापत्र में प्राथमिकता से शामिल करना चाहिए।