छत्तीसघाटभारत

CISCE 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित, इन लिंक से करें चेक..

CISCE 10th and 12th results declared, check from these links..


सीआइएससीई बोर्ड से क्लास 10 और क्लास 12 की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हुए स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण दिन बन गया है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए ICSE और ISC के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आज यानी सोमवार, 6 मई 2024 को घोषित कर दिए गए हैं। काउंसिल द्वारा रविवार, 5 मई के जारी नोटिस के अनुसार नतीजों की घोषणा सुबह 11 बजे की गई। इसके बाद परिणाम देखने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, cisce.org पर एक्टिव कर दिया गया है।

लड़कियों ने मारी बाजी

इस बार ICSE और ISC दोनों ही कक्षाओं में नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी है। 10वीं में 99.65 फीसदी गर्ल्स और 99.31 फीसदी बॉयज पास हुए हैं। इसी प्रकार 12वीं में 98.92 फीसदी छात्राएं और 97.53 फीसदी छात्र सफल हुए हैं।

क्लास 10 में 99.47 प्रतिशित पास

इसी प्रकार CISCE की 10वीं यानी ICSE की बोर्ड परीक्षाओं में 99.47 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। इस बार 2,43,617 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था और इनमें से 2,42,328 पास घोषित किए गए हैं।

क्लास 12 में 98.19 फीसदी पास

CISCE द्वारा घोषित ISC के नतीजों में इस बार 98.19 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस बार 12वीं की परीक्षाओं में 99,901 स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए थे और इनमें से 98,088 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं।

CISCE ने नतीजे घोषित किए

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस आज, 5 मई को ICSE और ISC के एग्जाम रिजल्ट जारी कर दिए और लिंक को आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया है।

परिणाम घोषित

CISCE ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ICSE और ISC की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा आज यानी सोमवार, 6 मई 2024 को सुबह 11 बजे कर दी है।

इन Link से देखें CISCE 10वीं और 12वीं रिजल्ट

CISCE द्वारा परिणाम घोषित किए जाने के बाद स्टूडेंट्स अपने नतीजे नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं:-

Link cisce.org पर एक्टिव होगा एक्टिव

CISCE 10वीं और 12वीं रिजल्ट के लिंक को आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव किया जाएगा।

CBSE से पहले घोषित हो रहे हैं नतीजे

CISCE द्वारा क्लास 10 और क्लास 12 के बोर्ड एग्जाम रिजल्ट CBSE से पहले घोषित किए जा रहे हैं।

जुलाई में होगा इंप्रूवमेंट एग्जाम

स्टूडेंट्स अपने मार्क्स में सुधार के लिए इंप्रूवमेंट एग्जाम में सम्मिलित हो सकेंगे, जिसका आयोजन CISCE द्वारा जुलाई 2024 माह के दौरान किया जाएगा।

कुछ ही मिनटों में cisce.org पर एक्टिव होगा Link

CISCE द्वारा कुछ ही मिनटों में ICSE और ISC के नतीजे घोषित किए जाएंगे। इसके बाद रिजल्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया जाएगा।

दोनों ही रिजल्ट Link एकसाथ होंगे एक्टिव

CISCE ने क्लास 10 और क्लास 12 के नतीजे एक साथ घोषित करने की जानकारी साझा की है।

कंपार्टमेंट नहीं होगा इंप्रूवमेंट एग्जाम

खबरों के मुताबिक CISCE द्वारा ICSE और ISC के स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम का आयोजन नहीं किया जाएगा। हालांकि, स्टूडेंट्स अपने परीक्षाफल में सुधार के लिए इंप्रूवमेंट एग्जाम में सम्मिलित हो सकेंगे।

कम मार्क्स होने पर रिचेकिंग का मौका

यदि किसी स्टूडेंट्स को लगता है कि उसे कम मार्क्स मिले हैं तो वह अपनी आंसर-शीट्स की रिचेकिंग करा सकता है। इसके लिए उसे हर पेपर के लिए 1000 रुपये फीस के साथ ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। अप्लीकेशन विंडो CISCE की वेबसाइट पर जल्द ओपेन होगी।

मार्कशीट कम सर्टिफिकेट डिजीलॉकर से करें डाउनलोड

हालांकि, स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट-कम-सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी को भारत सरकार के डिजीलॉकर वेबपोर्टल, digilocker.gov.in पर या इसके मोबाइल ऐप्प पर लॉग-इन करके डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपना आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग-इन करना होगा।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button