सीएम मोहन यादव पहुंचे अस्पताल, मॉक ड्रिल में घायल पुलिसकर्मियों का जाना हाल
बिगुल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को भोपाल के एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने मॉक ड्रिल के दौरान घायल हुए पुलिस जवानों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। यह हादसा भोपाल की 25वीं बटालियन में उस समय हुआ जब मॉक ड्रिल के दौरान अचानक एक ग्रेनेड फट गया। इस हादसे में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
घायल पुलिसकर्मी विशाल सिंह और संतोष कुमार को तुरंत इलाज के लिए बंसल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मुख्यमंत्री ने अस्पताल जाकर डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने बताया कि एक जवान की आंख में ज्यादा चोट लगी है। जरूरत पड़ने पर बेहतर इलाज के लिए उन्हें कहीं और भी भेजा जाएगा। डॉक्टरों ने कहा है कि अस्पताल में इलाज के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं।
‘सरकार जवानों के साथ है’
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरकार पूरी तरह से जवानों के साथ है और उनके इलाज की हर व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बाबा महाकाल से प्रार्थना की कि घायल जवान जल्दी स्वस्थ हो जाएं। मुख्यमंत्री ने इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना की पूरी निष्पक्ष जांच की जाएगी और जो भी इसके लिए जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।