MP में लाड़ली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर, टीकमगढ़ के कार्यक्रम में वर्चुअली सम्मिलित हुए सीएम शिवराज
बिगुल
टीकमगढ़ :- मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों को सरकार एक और सौगात देने जा रही है। इसमें अब केवल साढ़े चार सौ रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज टीकमगढ़ से सिलेंडर रीफिलिंग योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में वर्चुअली सम्मिलित हुए। यह कार्यक्रम आज साई हॉकी स्टेडियम, टीकमगढ़ में आयोजित किया गया है। केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह की मौजूदगी में लक्ष्मीदेवी नामक महिला का पहला पंजीयन किया गया।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, टीकमगढ़ में आयोजित लाड़ली बहनों को ₹450 में सिलेंडर रीफिलिंग योजना के शुभारंभ एवं ₹268 करोड़ से शासकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास कार्यक्रम में वर्चुअली सम्मिलित हो रहे हैं उज्जवला योजना के अंतर्गत पंजीकृत 82 लाख उपभोक्ता के अलावा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पंजीकृत लगभग 15 लाख महिलाएं (एलपीजी कनेक्शनधारी) भी इसकी पात्र होने का अनुमान है।
उज्जवला योजना की हितग्राही लाड़ली बहना योजना की भी हितग्राही हैं। हितग्राहियों की पहचान का काम सभी आयल कंपनियां से प्राप्त डेटा के आधार पर शासन द्वारा स्वयं भी किया जाएगा। पंजीकृत हितग्राहियों की जानकारी 25 सितंबर से पोर्टल पर प्रदर्शित होगी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि योजना पर वार्षिक 1,200 करोड़ रुपये का वित्तीय भार सरकार पर आ सकता है।