कलेक्टर गौरव सिंह ने गठित किया प्रदूषण जांच दल, ध्वनि प्रदूषण के नियमों के उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई, सावधान राजधानीवासी!
बिगुल
रायपुर. कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह आइएएस के निर्देश से जिले में ध्वनि प्रदूषण जांच दल का गठन किया गया है. यह दल अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ध्वनि प्रदूषण के नियमों-प्रावधान का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही उल्लंघन होने पर कार्रवाई भी करेंगे.
उल्लेखनीय है कि विद्यार्थियो की पढ़ाई और परीक्षा, वृद्धाओं, निःशक्तजनों, रोगियों आदि की बाधा और लोक शांति को ध्यान में रखते हुए कोलाहल अधिनियम-1985 की धारा 4 एवं धारा 05 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए जिला रायपुर की सीमा के अंतर्गत बिना लिखित पूर्वानुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग को आगामी आदेश तक प्रतिबंधित किया जाता है.
आदेश के अनुसार कार्यवाही के लिए कुल पांच दल बनाए गए हैं. जांच दल क्रमांक 1 में एसडीएम देवेन्द्र पटेल (थाना-गोलबाजार एवं रायपुर नगर निगम सीमा को छोड़कर शेष रायपुर अनुभाग, कार्यपालिक दण्डाधिकारी राजकुमार साहू, थाना प्रभारी, गोलबाजार, नगर पालिक निगम संबंधित जोन कमिश्नर, रसायनज्ञ अभय कुमार मिश्रा, छ.ग. पर्या.सं.म. रायपुर शामिल हैं.