सायबर सेल में की शिकायत, आनलाइन पार्ट टाइम जाब के नाम पर 9 लाख रुपये की ठगी
बिगुल
सागर :- गोपालगंज थाना क्षेत्र के आकाशवाणी कालोनी में रहने वाले शासकीय कर्मचारी से इंटरनेट मीडिया द्वारा पार्ट टाइम जाब का धोखा देकर 9 लाख रुपये से अधिक रुपयों की ठगी कर ली गई। इसकी शिकायत थाने में की गई है।पुलिस के मुताबिक आकाशवाणी कार्यालय सागर में अभियंता सहायक मनोज चौहान ने बताया कि 18 अक्टूबर को उसके इंटरनेट मीडिया के अकाउंट में एक आन लाइन पार्ट टाइम जाब का एक मैसेज आया.
जिसमें एक लिंक पर रजिस्टर करके कुछ फ्लाइट के टिकट सबमिट करने का कार्य बताया गया। साथ ही इंटरनेट मीडिया के ग्रुप में मनोज को जोड़ लिया गया।मनोज चौहान ने बताया कि उसी दिन उसके बैंक अकाउंट में 1100 रुपये का कमीशन डाल दिया गया। इसके बाद 10 हजार फिर 16 हजार रुपये मनोज के खाते में आए। 20 अक्टूबर को मनोज के खाते का बैलेंस अचानक माइनस में बताने लगा।
इसके बाद मनोज ने वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर बात की तो उन्होंने ज्यादा कमीशन के लिए मनोज से उतना ही पैसा और डालने को कहा। फिर भी अकाउंट माइनस में बताते रहा। मनोज ने लगातार अपना पैसा वापस पाने के लिए उनके खाते में पैसा डालता रहा। जब मनोज के पास पैसे खत्म हो गए तो उसने दो बार आनलाइन लोन लेकर पैसा डाला। इस तरह करीब 9 लाख 75 हजार 680 रुपये मनोज ने उनके खाते में डाल दिए।