हड़ताल में गए धान खरीदी केंद्रों के कंप्यूटर ऑपरेटर, अव्यवस्था से किसान परेशान

बिगुल
गौरेला पेंड्रा मरवाही में धान खरीदी केंद्रों के कंप्यूटर ऑपरेटर अचानक हड़ताल में चले गए हैं जिसकी वजह से खरीदी केंद्रों में धान खरीदी में असमंजस की स्थिति निर्मित हो गई है। जिसके चलते खरीदी केंद्रों में किसान अपने धान लोड कर वाहनों से पहुंच गए हैं पर समिति प्रबंधक कंप्यूटर ऑपरेटर ना होने की वजह से खरीदी करने में पूरी तरह असमर्थ नजर आ रहे हैं मामले में प्रशासनिक उदासीनता भी नजर आ रही है जिम्मेदार अधिकारियों को कंप्यूटर ऑपरेटर की हड़ताल के संबंध में ना तो जानकारी है ना ही वैकल्पिक व्यवस्था देने जैसी कोई बात ऐसे में किसान परेशान नजर आ रहे हैं।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में चलाई जा रही छत्तीसगढ़ सरकार की सबसे बड़ी योजना समर्थन मूल्य में धान खरीदी योजना अचानक व्यवधान उत्पन्न हो गया है वजह है खरीदी केंद्रों में पदस्त कंप्यूटर ऑपरेटर के अचानक हड़ताल में चले जाना धान खरीदी के बीच अचानक कंप्यूटर ऑपरेटर अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं जिसकी वजह से खरीदी केंद्रों में खरीदी पूरी तरह बंद हो गई है जिन किसानों का आज का टोकन है वह अपना धान बेचने के लिए जब खरीदी केंद्र पहुंचे तो खरीदी केंद्रों के अंदर उनके वाहनों को प्रवेश नहीं दिया गया जिसकी वजह उन्हें कंप्यूटर ऑपरेटर की हड़ताल बताया गया इसके बाद से किसान काफी नाराज है उनका कहना है कि काफी मशक्कत के बाद आज के दिन का उन्हें टोकन मिला है और अब खरीदी केंद्रों में उनके धान की खरीदी नहीं हो रही है ऐसे में उनके धान का आज के टोकन का क्या होगा यह कोई बता नहीं रहा है।
आज खरीदी नहीं हुई तो ट्रैक्टर का भाड़ा एवं लोडिंग अनलोडिंग करने का खर्चा उन्हें 4 से 10 हजार रुपये लग जाएगा जिसका सीधा नुकसान उन्हें होगा मामले पर समिति प्रबंधक मैन्युअल खरीदी करने को तैयार हैं पर इसके लिए उन्हें शासकीय अनुमति की आवश्यकता है मैन्युअल खरीदी में समस्या सिर्फ भुगतान और ऑनलाइन दर्ज करने की है क्योंकि जब तक ऑनलाइन धान की मात्रा खरीदी केदो में दर्ज नहीं होगी किसानों को भुगतान नहीं होगा वही सहकारी समितियां के सहायक पंजीयन का कहना है कि हड़ताल की वजह क्या है यह उन्हें पता नहीं है पता लगाने की कोशिश की जा रही है मैन्युअल खरीदी करना पूरी तरह संभव है हालांकि धान खरीदी के दौरान कंप्यूटर ऑपरेटर की अतिरिक्त व्यवस्था रखना नियमों का काम है पर उन्होंने भी इसकी व्यवस्था नहीं रखी है जिसकी वजह से जब तक कंप्यूटर ऑपरेटर हड़ताल से वापस नहीं आएंगे खरीदी होना लगभग असंभव है।