शोक : आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक नरेन्द्र सिन्हा स्वर्गवासी हुए, रायपुर के एम्स में ली अंतिम सांसें, 1990 से थे संघ के प्रचारक
बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रांत के वरिष्ठ प्रचारक नरेन्द्र सिन्हा विगत 26 जनवरी को रात्रि 11 बजे स्वर्गवासी हो गए। वे
कालकर कुंज बिलासपुर संघ कार्यालय’ के कार्यालय प्रमुख थे तरह स्वास्थ्य उपचार एम्स रायपुर में चल रहा था ।
श्री सिन्हा का अंतिम संस्कार गृह ग्राम सिलौरी भखारा जिला धमतरी में संपन्न हुआ। नरेन्द्र सिन्हा जी का जीवन एक कर्मयोगी का जीवन था। उनका जन्म 23.10.1961 को सिलौरी में ही हुआ एवं आपकी प्राथमिक शिक्षा उसी ग्राम में हुई । पिताजी शासकीय सेवा में गरियाबंद में थे अतः शेष पढ़ाई गरियाबंद जिले में हुआ । बचपन से ही बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे ।
श्री सिन्हा सिंचाई विभाग में सेवा प्रदान किए एवं तरुणाई में ही संघ के प्रचारक बन गए । प्रचारक 1990 से रहे। साहित्य गंगा रथ के प्रमुख एवं भारतीय किसान संघ में विभिन्न दायित्वों के रहते हुए संपूर्ण जीवन मातृभूमि के चरणों में समर्पित कर दिया।
नरेन्द्र सिन्हा के पिता बलराम जी पेशे से शिक्षक थे एवं संघ की दृष्टि से तृतीय वर्ष शिक्षित थे एवं . बड़े पिताजी श्री रामगोपाल सिन्हा जो माननीय संघ चालक रहे। श्री सिन्हा को हार्दिक श्रद्धांजली. नारायण नारायण.