Blog

पार्षद आकाश तिवारी की कांग्रेस में घर वापसी, प्रभारी सचिन पायलट के निर्देश पर हुआ निलंबन समाप्त, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष हो सकते हैं!

रायपुर. नगर निगम चुनाव में सनसनीखेज जीत हासिल करने वाले पं. रविशंकर शुक्ल वार्ड के पार्षद आकाश तिवारी की आखिर कांग्रेस वापसी हो ही गई। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट के निर्देश पर और उनकी उपस्थिति में आकाश का कांग्रेस प्रवेश कराया गया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज तथा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत भी उपस्थित थे।

जानते चलें कि आकाश तिवारी ने पार्षद पद का निर्दलीय चुनाव लड़ा था क्योंकि पार्टी ने उनकी टिकट काटकर किसी अन्य नेता को चुनाव मैदान में उतारा था लेकिन आकाश ने कमजोर प्रत्याशी बताते हुए खुद निर्दलीय खड़े हो गए थे जिसके बाद पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था लेकिन जनता के आर्शीवाद से आकाश भारी मतों से चुनाव जीत गए और खुद को साबित कर दिखाया. इसके बाद उनका कांग्रेस प्रवेश तय माना जा रहा था लेकिन यह घर वापसी प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट के निर्देश पर होगी, यह जानकर आकाश के समकक्षीय नेता भौंचक्क होकर रह गए हैं.

नेता प्रतिपक्ष हो सकते हैं

मालूम होवे कि रायपुर नगर निगम की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में आकाश तिवारी पार्षद और एमआईसी कौसिंल के सदस्य थे. पूरे पांच साल उन्होंने जिस गर्मजोशी, मेहनत और समर्पण के साथ जनता की सेवा की, उसने उन्हें रायपुर के उभरते युवा कांग्रेस नेता के तौर पर स्थापित कर दिया है. यही वजह रही कि कांग्रेस पार्टी और संगठन में उनके राजनीतिक आलोचक तैयार हो गए थे जो आकाश तिवारी की टिकट कटवाने में कामयाब हो गए.

लेकिन अब आकाश तिवारी ने उन्हें करारा जवाब दिया है। मात्र तीन महीने में ही वे कांग्रेस में पुन: आ गए. समझा जा रहा है कि समय काल परिस्थिति को देखते हुए आकाश को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी मिल सकती है ताकि पार्टी नगर निगम में जनता की लड़ाई लड़ सके. नगर निगम चुनाव में भाजपा की ऐसी आंधी चली कि कांग्रेस के कई धुरंधर चुनाव में खेत हो गए. 70 पार्षद वाले नगर निगम में कांग्रेस के मात्र सात पार्षद हैं.

इस संवाददाता से बातचीत में पार्षद आकाश तिवारी ने सभी बड़े नेताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के लिए समर्पित रहा हू और संघर्ष भी करता रहूंगा. नेता प्रतिपक्ष बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, निभाउंगा.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button