छत्तीसघाट
प्रत्याशियों के चयन में फूंक-फूंककर रख रहे कदम,कांग्रेस ने दूसरी सूची में 9 विधायकों के काटे टिकट….
बिगुल
रायपुर :- छत्तीसगढ़ कांग्रेस की दूसरी सूची को लेकर कल दिल्ली में बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और विस अध्यक्ष चरणदास महंत समेत कई दिग्गज नेता उपस्थित थे। बैठक के बाद सीएम बघेल समेत सभी नेता देर रात दिल्ली से वापस लौटे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस की दूसरी सूची आज जारी हो सकती है। संभावना जताई जा रही है कि, आज जारी होने वाली सूची में कई वर्तमान विधायकों की टिकट कट सकती है।
इन विधायकों का कटा टिकट
विधानसभा सीट विधायक
बिलाईगढ़ – चंद्रदेव
रायकसडोल-शंकुतला
साहूजशपुर – विनयभगत
प्रतापपुर – डॉ.प्रेमसाय सिंह
रामानुजगंज -बृहस्पत सिंह
सिहावा – लक्ष्मी ध्रुव
गुंडरदेही – कुंवर सिंह
महासमुंद -विनोद चंद्राकर
रायपुर उत्तर – कुलदीप जुनेजा