कांग्रेस नेता संजीव शुक्ला ने जन्मदिन पर सीएम भूपेश बघेल से लिया आर्शीवाद, मंत्री कवासी लखमा सहित कांग्रेस नेताओं और समर्थकों ने दी बधाईयां
बिगुल
रायपुर. कांग्रेस नेता संजीव शुक्ला का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. उनके समर्थकों, शुभचिंतकों ने घर पहुंचकर उन्हें बधाई दी और केक काटकर खुशियां बांटी.
दूसरी ओर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव शुक्ला ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी आर्शीवाद लिया. सीएम ने उनका मुंह मीठाकर जन्मदिन की बधाईयां, शुभकामनाएं दी. शुक्ला ने फेसबुक पोस्ट कर कहा कि एक कार्यकर्ता का सीना चौड़ा हो जाता है जब प्रदेश के मुख्यमंत्री उन्हें सीएम हाउस बुलवाकर जन्मदिन का केक कटवायें और अपना आशीर्वाद दें. इस अवसर पर उदयोग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी उपस्थित थे.
संजीव शुक्ला ने अपने जन्मदिन की शुरूआत माता—पिता के आर्शीवाद के साथ की. उसके बाद उनके समर्थकों का ग्रुप ने उनका जन्मदिन मनाया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के कई नेताओं ने तथा समाज के युवाओं ने संजीव का जन्मदिन मनाया.
वरिष्ठ पत्रकार डॉ.अनिल द्विवेदी ने भी संजीव शुक्ला के जन्मदिन पर बधाईयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.