कांग्रेस : मलकीत सिंह गैदू प्रभारी महामंत्री संगठन एवं कार्यालय प्रशासन बनाए गए, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सौंपी जिम्मेदारी, रवि घोष होंगे बड़ी भूमिका में

बिगुल
रायपुर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने संगठन में फेरबदल करते हुए मलकीत सिंह गैदू को प्रभारी महामंत्री संगठन एवं कार्यालय प्रशासन की जिम्मेदारी सौंपी है. खबर है कि गैंदू आज शाम 5 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के समक्ष अपना पदभार ग्रहण करेंगे.
श्री बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री संगठन एवं कार्यालय प्रशासन श्री मलकीत सिंह गैदू जी को नियुक्त किया गया हैं।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपकी मेहनत और संगठनात्मक, कार्यकुशलता से संगठन को और मज़बूती प्रदान करेंगे। नई जिम्मेदारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।
सूत्रों के मुताबिक महासचिवों की नई सूची आने के बाद उम्मीद थी कि मलकीत सिंह गैदू को प्रभारी महामंत्री संगठन एवं कार्यालय प्रशासन का काम सौंपा जायेगा और यही हुआ भी. इसके पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने रवि घोष से चर्चा की और उनसे सुझाव मांगा तो घोष ने कहा कि जिसे भी बनाइए लेकिन प्रभारी महामंत्री संगठन एवं कार्यालय प्रशासन एक ही व्यक्ति को सौंपिए अन्यथा संगठन चलाने में मुश्किलें आती हैं, विवाद होता है.
अंतत: बैज ने इसी आधार पर गैंदू को यह जिम्मेदारी दे दी. समझा जा रहा है कि रवि घोष को चुनाव से जुड़ी बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. फिलहाल घोष के समर्थक खुशी मना रहे हैं कि उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी में खासी जगह मिल गई है.