कांग्रेस : जिन अध्यक्षों ने सिंगल नाम भेजे हैं, उन पर कारवाई हो, जानिए सीएम भूपेश बघेल ने यह मांग क्यों उठाई ?
बिगुल
रायपुर. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन, रायपुर में प्रदेश कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सम्बन्ध में गहन चर्चा और मंथन हुआ। नव-नियुक्त पदाधिकारियों का परिचय कर उनका स्वागत किए।
इस दौरान प्रभारी कुमारी शैलजा जी, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी, उप मुख्यमंत्री श्री टीएस सिंहदेव जी, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत जी, मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी, AICC सचिव डॉ. चंदन यादव जी सहित वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक भेजना इस बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा अगला लक्ष्य 75 सीटों के साथ कांग्रेस की दोबारा सरकार बनवाना है इससे सभी पदाधिकारी इसी लक्ष्य को हासिल करने में लग जाए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जो विकास कार्य किए हैं उन्हें जनता के बीच ले जाने का कार्य करना है।
दूसरी तरफ सूत्रों से पता चला है कि आज बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए। उन्होंने इस बात पर आपत्ति जताई कि ब्लॉक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी से जिला कांग्रेस कमेटी तक कई विधानसभा से सिंगल नाम आए हैं यानी एक ही प्रत्याशी को विधानसभा की टिकट के लिए उपयुक्त बताया गया है जिन लोगों ने एक ही सिंगल नाम भेजे हैं, ऐसे अध्यक्षों पर पार्टी को कार्यवाही करना चाहिए।
श्री बघेल ने कहा कि टिकट मांगने का अधिकार सभी को है और इसीलिए सभी दावेदारी करते हैं ऐसे में अध्यक्ष को चाहिए कि वह पैनल बनाकर जिला कांग्रेस कमेटी को भेजे। जिन अध्यक्षों ने ऐसा नहीं किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।