दावेदार मांग रहे टिकट, कमलनाथ ने कहा- सबको टिकट नहीं दे सकते
बिगुल
भोपाल :- पितृ पक्ष खत्म होते ही नवरात्रि के पहले दिन 9 बजकर 9 मिनट पर कांग्रेस ने 144 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की। जिसके बाद कमलनाथ के बंगले पर बड़ी संख्या में अलग-अलग विधानसभाओं के दावेदार टिकट मांगने पहुंचे। वहीं टिकट बंटवारे के बाद नेताओं की नाराजगी पर नाथ ने कहा कि 4 हज़ार लोग टिकट के लिए दावेदारी कर रहे थे सबको तो टिकट नही दे सकते हैं।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने 144 (मूलांक 9) उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करके गृह, नक्षत्र, चौघड़िया, अंक ज्योतिष और फलित ज्योतिष के शुभाशुभ योग में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की।
वहीं लिस्ट जारी होने के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले पर बड़ी संख्या में नेताओं का जमावड़ा लगा है। प्रदेश के अलग-अलग जिले से नेता और कार्यकर्ता पहुंचे हैं। पहली सूची में दक्षिण पश्चिम से टिकिट होल्ड है, जिसे लेकर विधायक पीसी शर्मा कमलनाथ के निवास पहुंचे है। बतादें कि भोपाल की तीन सीटों पर उम्मीदवार घोषित हुए है। वहीं नीमच से उमराव सिंह गुर्जर, पन्ना से शिवजीत सिंह राजा भैया, खंडवा हुकुम वर्मा, गाडरवारा से मोना कौरव, सहित अन्य विधानसभा से दावेदार कमलनाथ के बंगला पहुंचे है। इसके साथ ही सुमावली से राम लखन दंडोदिया, दमोह से मनु मिश्रा के समर्थक भी कमलनाथ के निवास पहुंचे है।
इसके साथ ही पहली लिस्ट में नाम होल्ड होने के बाद बडनागर विधायक मुरली मोरवाल कमलनाथ से मिलने पहुंचे है। वहीं उज्जैन की बाकी सीटों पर पार्टी ने प्रत्याशियों का ऐलान किया है। फिलहाल बड़नागर से पार्टी ने टिकट होल्ड किया है।टिकट कटने के बाद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति भी कमलनाथ से मिलने पहुंचे है।टिकट बंटवारे के बाद नेताओं की नाराजगी पर दिल्ली से लौटे पीसीसी चीफ कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा 4 हज़ार लोग टिकट के लिए दावेदारी कर रहे थे सबको तो टिकट नही दे सकते हैं। कमलनाथ ने कहा सबको टिकट नही दे सकते है। कुछ तो निराश होंगे लेकिन अंत मे वो कांग्रेस का साथ देंगे।