जिले में संचालित एकलव्य विद्यालयों की काउंसलिंग 4 सितम्बर को बंजा में

बिगुल
सूरजपुर :- एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर (बालक), प्रतापपुर, ओड़गी एवं (कन्या) प्रेमनगर में शिक्षण सत्र 2023-24 कक्षा 6 वीं में सीधे प्रवेश हेतु चयन परीक्षा जिला स्तर ब्लॉक स्तर में 23 अप्रैल 2023 को आयोजित किया गया था। 27 अगस्त 2023 के द्वारा परीक्षा उपरांत जिला स्तरीय मेरिट सूची तैयार कर विभागीय वेबसाईट www.eklavya.cg.nic.in पर अपलोड किया गया है।
आयुक्त पदेन सचिव छ.ग. राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति के 27 अगस्त 2023 में निहित प्रवेश आरक्षण नियम का पालन करते हुए काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। काउंसलिंग हेतु छात्र, छात्राओं का चयन एवं प्रतीक्षा सूची का अवलोकन जिले के वेबसाईट https://surajpur.nic.in एवं कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के सूचना पटल पर देखे जा सकता है। अधिक जानकारी हेतु प्राचार्य EMRS शिवप्रसादनगर के मो. न. 9826620725 या प्रवेश प्रभारी श्री राधे दास वैष्णव टी.जी.टी. के मो. नं. 7000525591 से संपर्क कर प्राप्त कर सकते है। काउंसलिंग की तिथि 4 सितंबर सुबह 10 बजे व स्थान एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर बंजा में है।