Blog

फॉर्च्यून मेटालिक फैक्ट्री में मजदूर की मौत, दो महीने बाद दर्ज हुई एफआईआर, 2021 में भी 2 मजदूरों की हुई थी मौतबिगुल

बिगुल

रायपुर. धरसींवा पुलिस ने कपसदा स्थित फार्च्यून मेटलिक्स ओरिजिन आयरन एंड स्टील कंपनी में विगत 21 फरवरी को हुए ब्लॉस्ट में मजदूर की मौत के मामले में पुलिस ने अब एफआईआर दर्ज की है जिसमें फैक्ट्री के अधिभोगी विक्रम तंबोली, मैनेजर अमित कुमार और शिफ्ट इंचार्ज शशिकुंदन सिंह के खिलाफ सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए बगैर काम कराने और हादसे में मौत के लिए लापरवाही के आरोप में धारा 287, 304 ए, 337, 338 के तहत जुर्म दर्ज किया है.

एफआईआर के बाद अब नियमानुसार प्रकरण की जांच पूरी की जाएगी, इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार करके कोर्ट में मामला पेश किया जाएगा. जानते चलें कि विगत 21 फरवरी को हुए उक्त हादसे में लोहा गलाने के विशाल भट्ठे में ब्लॉस्ट हुआ था. जिसमें मिंटू कुमार पिता मनीष कुमार राय 25 वर्ष निवासी मुजफ्फरपुर बिहार की जान गई थी. जबकि अजय राय का शरीर भी झुलस गया था. एक मजदूर रोहित राजपूत हादसे के दौरान गर्म लोहे से बचने के लिए ऊपर से कूदा था और घायल हो गया था.

इन दोनों का उपचार रायपुर के एक निजी अस्पताल में किया गया लेकिन एक मजदूर की मौत होने के बाद फैक्ट्री के बाहर श्रमिक और ग्रामीण जमा हो गए. टैंट लगाकर प्रदर्शन किया गया. तब कहीं जाकर प्रबंधन ने मुआवजे की घोषणा की.

2021 में भी हुआ था हादसा, 2 मजदूरों की हुई थी मौत
राजधानी रायपुर से लगे धरसीवां स्थित फॉर्च्यून मेटालिक लिमिटेड फैक्ट्री में 1-2 नवंबर की रात 2021 में भी बड़ा हादसा हुआ था. हादसे में फैक्ट्री की भट्टी फटने से 2 मजदूरों की झुलसकर मौत हो थी. इस हादसे में मृतको की पहचान बिहार निवासी इलेक्ट्रिशियन कपिल कुमार (48 वर्ष) और हेल्पर रीवा मप्र निवासी भूपेंद्र पटेल (28 वर्ष) के रूप में हुई थी.

इस्पात फैक्ट्री में श्रमिक की मौत

उरला-सिलतरा-तिल्दा क्षेत्र में स्थित उद्योगों में आए दिन हादसे हो रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में श्री बजरंग पावर एण्ड इस्पात में कार्यरत एक श्रमिक की किलन से गिरने से मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों के साथ क्रांति सेना के लोग मृतक के शव को रखकर धरना दे रहे हैं. जानकारी के अनुसार, तिल्दा के टंडवा स्थित बजरंग पावर एण्ड इस्पात में कार्यरत चिंतामणि यदु की किलन में गिरने से मौत हो गई. परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य की मौत से आक्रोशित ग्रामीण युवक के शव के साथ धरना दे रहे हैं. ग्रामीणों से साथ धरने में शामिल क्रांति सेना की रायपुर इकाई की मांग है कि मृतक के परिजनों को मुआवजे के तौर पर 25 लाख रुपए देने के अलावा परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग कर रहे हैं.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button