Blog
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का काफिला उमरिया ढाबा में रूका, समर्थकों के साथ चाय पर की चर्चा, भाजपा नेता योगेश तिवारी ने किया स्वागत

बिगुल
बेमेतरा. प्रदेश के नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र कवर्धा प्रवास के लिए निकले तो रास्ते में उमरिया ढाबा में रुककर अपने परिचितों से चाय पर चर्चा भी की.
जिले के भाजपा नेता योगेश तिवारी इस अवसर पर उपस्थित रहे तथा उनके द्वारा चर्चा के दौरान पुराने दिनों की याद भी की जाती रही. इससे पहले उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का भाजपा नेता योगेश तिवारी, ढाबा के संचालक राजकुमार तिवारी, सिद्धांत तिवारी के नेतृत्व में बड़े ही गर्मजोशी के साथ आत्मीयता से जमकर आतिशबाजी कर स्वागत भी किया गया.
इस अवसर पर काफी संख्या में भाजपा के नेता एवं ग्रामीण भी उपस्थित रहे जिनमें मुख्य रूप से राजु साहु, मनोज सिन्हा, उतसव सलुजा, बलराम पटेल, मनोज दुबे, ऋषि तिवारी, नीलकण्ठ पटेल, मनोज पटेल, अजय मिश्रा, पीयुष शर्मा, उपस्थित रहे.