प्रभारी मंत्री की नियुक्ति अब तक ना होने से विकास कार्य प्रभावित, तीन विधानसभा के विकास कार्य रूके,प्रत्येक विधानसभा में 33 लाख तक के विकास कार्य करने का अधिकार
अजय अग्रवाल
सक्ति. प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद मंत्रियों को तो विभागों का आवंटन कर दिया गया है किंतु राज्य के जिलो मे प्रभारी मंत्री की नियुक्ति अब तक नहीं हो पाई है जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
प्रभारी मंत्री के मद में राशि होने के बावजूद प्रभारी मंत्री की नियुक्ति नहीं होने से उक्त राशि निरस्त होने की पूरी संभावना बन गई है, जिससे ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। प्रभारी मंत्री को अपने क्षेत्र में स्कूलों मे आहता निर्माण, आंगनवाड़ी भवन का आहता निर्माण, विद्युतीकरण, सीसी रोड, नाली, तालाबों में पचरी का निर्माण तथा अन्य विकास कार्य करने के लिए शासन द्वारा राशि आबंटित की जाती है। जिसे मार्च माह तक खर्च करना होता है वहीं दूसरी ओर आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मार्च माह में किसी भी तारीख को आचार संहिता लगाने की घोषणा कर दी जाएगी। आचार संहिता लगने के बाद विकास कार्यों के लिए जारी राशि निरस्त हो जाएगी जिससे शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्य अवश्य प्रभावित होंगे।
आपको बताते चले विधानसभा निर्वाचन 2023 के बाद राज्य शासन के द्वारा अब तक राज्य के जिलों के लिए प्रभारी मंत्री की नियुक्ति नहीं की गई है। जिससे प्रभारी मंत्री के मद से होने वाले विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जैसे कौशल विकास प्राधिकरण का गठन अब तक नहीं हो पाया है जिससे इस योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को प्रशिक्षण नहीं मिल पा रहा है। साथ ही प्रभारी मंत्री के अंतर्गत जनसंपर्क निधि के अंतर्गत राशि भी जारी नहीं हो पा रही है। साथ ही विधायक की अनुशंसा के अंतर्गत प्रभारी मंत्री मद मे आबंटन होने के बावजूद विकास कार्यों की अनुशंसा नहीं हो रहा पा रही है।
प्रभारी मंत्री की नियुक्ति नहीं होने से पूरी की पूरी राशि लेप्स हो जाएगी। सक्ति जिले की बात करें तो जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिसमें चंद्रपुर, जैजैपुर एवं सक्ति विधानसभा क्षेत्र हैं जिसमें प्रभारी मंत्री को प्रत्येक विधानसभा में 33 लाख रुपया विकास कार्यों के लिए खर्च करने का अधिकार रहता है। प्रभारी मंत्री की नियुक्ति नहीं होने से जिले में लगभग एक करोड रुपए के विकास कार्य प्रभावित हो जाएंगे। बहरहाल यही स्थिति पूरी प्रदेश की बनी हुई है प्रदेश के किसी भी जिले में प्रभारी मंत्री की नियुक्ति अब तक नहीं हो पाई है।.