विवाद : रेलवे स्टेशन में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली जारी, यात्रियों से पैसों की लूट
बिगुल
रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन में नई पार्किंग व्यवस्था लागू करने के नाम पर ठेकेदार अपने गुर्गों द्वारा जमकर अवैध वसूली करवा रहे हैं। इतना ही नहीं लोगों से सिर्फ स्टेशन की रोड से गुजरने वालों से भी पैसा वसूला जा रहा है।
असल में स्टेशन में एयरपोर्ट पर फ्री पिकअप और ड्रापिंग की व्यवस्था लागू की गई है। जिसमें दो पहिया वाहनों को 5 मिनट और कार के लिए 7 मिनट तक कोई पार्किंग शुल्क नहीं देना होगा, लेकिन व्यवस्था लागू करने की आड़ में अनजान लोगों को लूटा जा रहा है, और उस जगह भी पार्किंग वसूली जा रही है जहां का ठेका ही नहीं हुआ है।
रायपुर रेलवे स्टेशन में अव्यवस्था का अंबार लगा हुआ है। एक ओर कई ट्रेनें रद्द है, जिसकी वजह से यात्रियों की भीड़ में इजाफा हुआ है। इस भीड़ के बाद भी रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाएं जैसे सार्वजनिक टॉयलेट, अनारक्षित टिकट के लिए एटीवीएम और एस्केलेटर जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं कई दिनों से बंद है। इस ओर रेलवे प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इन सुविधाओं के बंद होने से पहले से ही त्रस्त यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।