बजट : राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डे ने दी अंतरिम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया : छत्तीसगढ़ को रेलवे विकास के लिए मिले 7 हजार करोड़
बिगुल
रायपुर. भाजपा की राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डे ने कल पेश हुए मोदी सरकार के अंतरिम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बजट में छत्तीसगढ़ को रेलवे विकास के लिए 2024-25 के लिए मोदी सरकार ने लगभग 7 हजार करोड़ रुपए दिए हैं जबकि 2014 से पहले कांग्रेस राज में मात्र 311 करोड़ रुपए मिलते थे.
उन्होंने कहा कि इस बजट से समाज के अंतिम छोर पर खड़े लोगों को फायदा होगा. बजट विकसित राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ने के नींव के रूप में काम करेगा. इसमें 3 करोड़ लखपति दीदियां बनाने का लक्ष्य रखा गया है जाहिर है इससे छत्तीसगढ़ की मातृशक्ति को भी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में भाजपा सरकार पहले ही महतारी वंदन योजना शुरू कर चुकी है जिसके तहत छत्तीसगढ़ की विवाहित महिलाओं को 1000 रूपये प्रतिमाह दिया जाएगा.
भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सरोज पाण्डे ने आगे कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में आया अंतरिम बजट सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र पर आधारित है, विकसित भारत के संकल्प का रोडमैप भी यह बजट है. मोदी सरकार आम आदमी के हितों का पूरा ख्याल रखती है इसीलिए इस बजट में कोई नया टैक्स नही लादा गया. यह बजट देश के विकास को गति देने वाला है. अंतरिम बजट भारत को श्रेष्ठ और समृद्ध बनाने वाला है.