जी-20 सम्मेलन के चलते दिल्ली में आसपास के स्टेशनों से जाएंगी ट्रेनें, कई ट्रेन के रूट बदले
बिगुल
ग्वालियर :- दिल्ली में जी-20 सम्मेलन के चलते सुरक्षा की दृष्टि से कई ट्रेनों के मार्गों में परिवर्तन किया गया है। हजरत निजामुद्दीन और नई दिल्ली मुख्य स्टेशनों के बजाय छोटे-छोटे स्टेशनों को सैटेलाइट स्टेशनों में तब्दील किया गया है। वहीं दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन को आठ से 11 सितंबर तक बंद कर दिया गया है। इसके चलते झांसी मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के मार्ग भी परिवर्तित किए हैं।
यह प्रारंभिक स्टेशन से नौ सितंबर को प्रस्थान करने वाली ट्रेन क्रमांक 22686 चंडीगढ़-यशवंतपुर एक्सप्रेस, आठ व नौ सितंबर को जाने वाली ट्रेन क्रमांक 11078 जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस, नौ और 10 सितंबर को जाने वाली ट्रेन क्रमांक 12716 अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस, 10 सितंबर को जाने वाली ट्रेन क्रमांक 12752 जम्मूतवी-नांदेड़ एक्सप्रेस, 10 सितंबर को जाने वाली ट्रेन क्रमांक 22456 कालका-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस बादली स्टेशन पर ठहराव लेकर जाएगी।
आठ सितंबर को जाने वाली ट्रेन क्रमांक 20805 विशाखापट्टनम-नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस, आठ सितंबर को जाने वाली ट्रेन क्रमांक 12751 एचएस नांदेड़-जम्मूतवी एक्सप्रेस, नौ सितंबर को जाने वाली ट्रेन क्रमांक 22125 नागपुर-अमृतसर एसी, नौ एवं 10 सितंबर को जाने वाली ट्रेन क्रमांक 12001 रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर ठहराव लेकर गंतव्य को जाएगी।
10 सितंबर तक छिंदवाड़ा से प्रस्थान करने वाली ट्रेन क्रमांक 14623 छिंदवाड़ा-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ओखला-हजरत निजामुद्दीन-नई दिल्ली-शकूरबस्ती होकर जाएगी। यह गाड़ी नई दिल्ली स्टेशन पर 10 मिनट ठहराव लेगी। आठ से 11 सितंबर तक फिरोजपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन क्रमांक 14624 फिरोजपुर-छिंदवाड़ा पातालकोट एक्सप्रेस दिल्ली सफदरजंग के बजाय पटेलनगर, ओखला स्टेशन पर रुकेगी।