बिगुल
गौरेला पेंड्रा मरवाही. छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि जिले के कई इलाकों में सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि भूकंप का केंद्र कहां और तिव्रता कितनी थी। वहीं, भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद लोग घरों से बाहर निकल गए।
मिली जानकारी के अनुसार गौरेला पेंड्रा मरवाही के कई इलाकों में सुबह 9:09 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके अफरातफरी मच गई। हालांकि अभी इस घटना से किसी के हताहत होने से नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।
वहीं, मनेंद्रगढ़ और बैकुंठपुर जिले के भी कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि यहां 9.10 बजे से झटके महसूस किए गए। यहां भी किसी प्रकार की जनहानि या नुकसान भी खबरें सामने नहीं आई है।