राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राजस्थान में ईडी की एंट्री
बिगुल
राजस्थान :- उदयपुर सीट से दावेदारी जता रहे कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया के घर ईडी ने कार्रवाई की है। बता दें कि डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा क्षेत्र में उनके निवास पर सुबह कार्रवाई की खबरें आ रही है। फिलहाल दिनेश खोड़निया की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। जानकारी के अनुसार ईडी ने यह कार्रवाई पेपर लीक मामले में की है।
बता दें कि उदयपुर विधानसभा सीट जिस पर पिछले दो दशक से बीजेपी की ही सत्ता रही है। बीजेपी के इस अभेद किले को भेदने कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने अपनी दावेदारी जताई मगर इनमें से दिनेश खोड़निया का नाम सबसे ऊपर है। मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान पेपर लीक प्रकरण मामले में ईडी ने आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा और मास्टर माइंड भूपेंद्र सारण को रिमांड पर लिया था। उनसे पूछताछ के बाद दिनेश खोड़निया का नाम पेपर लीक मामले में सामने आया। इसके बाद ही ईडी ने छापा मारा है।