हाथी का मर्डर : कई टुकड़ों में काटकर दफनाया, 12 गड्ढों में मिले सूंड, पैर समेत अन्य अंग, तीन गिरफ्तार, 70 से अधिक हाथियों की मौत
बिगुल
अंबिकापुर. सूरजपुर जिले में एक हाथी को करंट देकर मारने, उसे टुकड़ों में काट कर अलग-अलग जगहों पर दफनाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों ने पिछले महीने घुई वन मंडल सीमा क्षेत्र के अंतर्गत धुरिया गांव के पास जंगल में कथित तौर पर बिजली के तार का जाल बिछाया, जिसकी चपेट में आकर हाथी की मौत हो गयी। तीनों ने अपना अपराध छुपाने के लिए हाथी के शव को कथित तौर पर टुकड़ों में काट कर 12 अलग-अलग जगहों पर दफना दिया था।
वन विभाग के मुताबिक, अधिकारियों ने रविवार को धुरिया गांव के रहने वाले आरोपियों नरेन्द्र सिंह, जनकू राम और रामचंद्र को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि वन अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने मामले की जांच शुरू की और संदेह के आधार पर आरोपियों से पूछताछ की। आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया है और उनके बयानों के आधार पर हाथी के विभिन्न अंग जंगल से बरामद किए गए हैं। छत्तीसगढ़ में पिछले पांच वर्ष में 70 से अधिक हाथियों की मौत हो चुकी है। इन सभी मामलों के कारणों में बीमारी और आयु से लेकर बिजली के झटके तक शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है.