मध्यप्रदेश
राजधानी में नियमों की धज्जियां उड़ाते रेस्टोरेंट और ढाबों पर आबकारी विभाग की दबिश
बिगुल
मध्यप्रदेश :- भोपाल के एक दर्जन बियर बार पर आबकारी विभाग ने छापेमार कार्रवाई की। जहां नियमों का उल्लंघन कर देर रात तक डीजे की धुन पर शराब पार्टी कर रहे युवक युवतियां को नशे की हालत में पकड़ा गया। जिसके बाद आबकारी विभाग ने 62 से ज्यादा प्रकरण बनाए।
राजधानी के क्लब और रेस्टोरेंट में बिना अनुमति के अवैध तरीके से शराब परोसी जा रही थी। सूचना मिलते ही आबकारी विभाग ने 9 रेस्टोरेंट और ढाबों पर छापेमार कार्रवाई की। एमपी नगर और DB मॉल में देर रात तक खुले पब में नशे में धुत्त युवक युवतियां मिले। निर्धारित समय के बाद भी शहर के 3 बार खुले पाए गए। वहीं भोपाल के पॉश इलाकों में बने बियर बार में देर रात तक डीजे की धुन पर शराब पार्टी चल रही थी। जहां आबकारी विभाग ने छापेमार कर कार्रवाई की।