छत्तीसघाट
आई.टी. फर्म व कंपनी से रूचि की अभिव्यक्ति 11 सितम्बर तक आमंत्रित
बिगुल
महासमुंद :- सूचना प्रौद्योगिकी प्रणाली तैयार करने हेतु आई.टी. फर्म व कंपनी से रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी कक्ष क्रमांक 22 जिला कार्यालय, महासमुंद में 5 हजार रुपए शुल्क (डी.डी.) जमा कर नियमावली 11 सितम्बर 2023 तक प्राप्त कर सकते हैं, आवेदन केवल स्पीड पोस्ट, डाक, रजिस्ट्री माध्यमों से स्वीकार किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिले की अधिकृत वेबसाईट www.mahasamund.cg.nic.in का अवलोकन कर सकते हैं।