कांग्रेस विधायक विनोद सेवन चंद्राकर का घेराव करेंगे किसान, किसान मोर्चा ने शुरू किया विधायक खदेड़ो अभियान, जो किसान का नही वो किसी का नही : अनिल दुबे
बिगुल
तुमगांव. कांग्रेस विधायक विनोद सेवन चंद्राकर की मुश्किलें कम नही हो रही हैं. छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा ने अब आगामी 12 सितंबर को उनके निवास का घेराव करने की चेतावनी दी है साथ ही गांव गांव में विधायक के खिलाफ नगाड़ा बजाने का ऐलान किया है.
आरोप है कि विधायक चंद्राकर रेत और शराब माफिया को संरक्षण रहे हैं तथा करणी कृपा पावर प्लांट को संरक्षण दे रखा है. जानते चलें कि किसान मोर्चा पिछले कई महीनों से तुमगांव में धरना प्रदर्शन आयोजित कर रहा है. उसकी मांगों में मुख्य रूप से रेती ठेकेदार, शराब चखना सेंटर ठेकेदार, हाइवे स्थित खैरझिटी,कौंवाझर,मालीडीह के कॄषि भूमि,गरीबों का क़ाबिल कास्त भूमि,आदिवासी भूमि,वन भूमि,शासकीय भूमि में गैर कानूनी ढंग से निर्माणाधीन करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगने का विरोध किया जा रहा है.
कल अखंड धरना सत्याग्रह के 551 वें दिन खेती किसानी के व्यस्तता के बाद भी 30 किसान, महिला किसान और जवानों ने भाग लिया. किसान नेता अशोक कश्यप, दशरथ सिन्हा,डेविड चंद्राकर,रामलाल विश्वकर्मा,बोधन यादव,नाथूराम सिन्हा,तेजराम यादव ने किया। आज अखन्ड धरना सत्याग्रह की सभा को राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप,हेमसागर पटेल,तोषण सिन्हा,लीलाधर पटेल,दिनेश यादव,महिला किसान नेत्री श्रीमती राधाबाई सिन्हा,डिगेश्वरी चंद्राकर,श्यामबाई ध्रुव, पंचवती यादव,टुकेश्वरी ध्रुव,गनेशिया ध्रुव आदि ने संबोधित किया।
किसान नेता अशोक कश्यप ने कहा कि आगामी 12 सितंबर को उनके निवास का घेराव करने की चेतावनी दी है. कांग्रेस विधायक विनोद सेवन चंद्राकर के निवास को घेराव किया जायेगा. मोर्चा ने मांग की है कि चुनाव के ठीक पहले विधायक को अपनी संपत्ति की घोषणा करना चाहिए तथा करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड के मालिक के गैरकानूनी ढंग से निर्माणाधीन उद्योग पर रोक लगानी चाहिए.