छत्तीसघाटमध्यप्रदेश
सहायक ग्रेड – 3 तथा स्टेनोटायपिस्ट पद हेतु मुद्रलेखन, शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण अनिवार्य
बिगुल
नारायणपुर :- कार्यालय कलेक्टर, जिला नारायणपुर के राजस्व विभाग में तृतीय श्रेणी सहायक ग्रेड 3, स्टेनोटायपिस्ट, वाहन चालक, चतुर्थ श्रेणी अर्दली, चौकीदार, भृत्य एवं फर्राश के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था।
प्राप्त आवेदन पत्रों का जिला स्तरीय भर्ती समिति द्वारा परीक्षण उपरांत दावा-आपत्ति हेतु पदवार पृथक-पृथक पात्र-अपात्र सूची तैयार कर जिला कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाईट https://narayanpur.gov.in/ में अपलोड किया गया था। विज्ञापन में उल्लिखित सहायक ग्रेड-03 तथा स्टेनोटायपिस्ट पद हेतु अनिवार्य शैक्षणिक एवं अन्य अर्हता की उपकण्डिका 4 में उल्लिखित मुद्रलेखन, शीघ्रलेखन प्रमाण पत्र संबंधी शर्त की पूर्ति नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को उक्त सूची में अपात्र माना जाएगा।