पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने सीएम भूपेश बघेल और राहुल गांधी को घेरा : गौ वंश के अपमान का बदला लेगी जनता
बिगुल
रायपुर. पूर्व मंत्री और भाजपा नेता राजेश मूणत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ—साथ राहुल गांधी पर जुबानी हमला बोला है.
एक टिवट करते हुए श्री मूणत ने कहा कि चीन और पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं, भारत पर सवाल उठाते हैं, आपको भी भारत से आपत्ति है.
उन्होंने कहा कि आपके साथी सनातन का अपमान करते हैं. छत्तीसगढ़ में आप पर गौहत्या का पाप लगा है. आपके कर्म ही आपकी गति का निर्धारण करेंगे. पापों का घड़ा फूटेगा, घमंडीया गठबन्धन टूटेगा. श्री मूणत ने उम्मीद जताई कि 2023-2024 में भारत” कांग्रेस के खिलाफ जनादेश देगा.
श्री मूणत ने आगे कहा कि मोहब्बत की दुकान के नाम पर कांग्रेसियों में छुपा भेड़िया दिखा है। कांग्रेस द्वारा नवा रायपुर में किये गए युवा सम्मेलन के बाद फेंके गए खाने से 20 से अधिक गौ माताओं की जान चली गयी। इस गौ हत्यारी कांग्रेस को छत्तीसगढ़ की जनता कभी माफ़ नहीं करने वाली। गौ वंश के एक-एक अपमान का बदला इस सरकार से छत्तीसगढ़ की जनता लेगी।