Blog

धर्मांतरण के लिए युवक पर दबाव बनाने का मामला, चार लोग गिरफ्तार, जानें मामला

बिगुल
धमतरी में धर्मांतरण का दबाव बनाए जाने से परेशान एक युवक ने 6-7 दिसंबर की दरमियानी रात को खुदकुशी कर ली थी। जिसपर अर्जुनी पुलिस ने 7 दिसंबर को पत्नी सास सहित कुल पांच लोगों के ऊपर मामला दर्ज किया था। जिस पर अर्जुनी पुलिस ने 8 दिसंबर को 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

बता दें कि ग्राम पोटियाडीह निवासी नीलेश साहू ने अपने घर में फांसी लगा लिया था। युवक ने फांसी लगाने से पहले अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लिखा है कि धर्मांतरण के लिए उसकी पत्नी, सास और अन्य रिश्तेदारों के द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा था।जिससे परेशान होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वही इस मामले में अर्जुनी पुलिस ने मृतक की पत्नि करूणा साहू, सास गौरी साहू, ससुर राजकुमार साहू और डेसास किरण साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मरने से पहले युवक ने लिखा की मैं अपनी बीवी से परेशान हो गया हू मेरे को धर्म परिवर्तन करने के लिए बहुत ज्यादा परेशान करती है ईशा मसीह ईशा मसीह करके मेरे को रात भर परेशान करती है ससुराल जाता हूं तो उसकी मां उसकी बड़ी बहन उसकी छोटी बहन सब मुझे धर्म परिवर्तन के लिए बहुत ज्यादा परेशान करते है बोलते है तू आ जा फिर तेरे मां पापा को भी मना लेंगे करके इसलिए वहा कभी खाना नही खाया पहले से ही वो लोग झूठ बहुत ज्यादा बोले है 8th class तक पढ़ी है और 12th बताई बहुत ज्यादा ही झूठ बोलते है वो लोग मैं हफ्ता में जितना कमाता हूं मेरी बीवी को दे रहा था तो बोली मुझे हफ्ता में 500 बस चाहिए करके तो उतना ही दे रहा था। न ही कभी प्यार से बात नही करती।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button