Blog
36 आइएफएस अधिकारियों का तबादला, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
बिगुल
रायपुर. लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के अधिकारियों का लगातार ट्रांसफर किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रदेश के 36 आईएफएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, 1990 बैच के आईएफएस अधिकारी अनिल कुमार साहू को प्रधान मुख्य वन संरक्षक (राज्य अनुसंधान, प्रशिक्षण एवं जलवायु परिवर्तन) और निदेशक की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उद्यानिकी विभाग के संचालक बनाए गए जगदीश एस
राज्य शासन ने आइएफएस जगदीश एस की सेवाएं वन विभाग से प्रतिनियुक्ति पर सामान्य प्रशासन विभाग को सौंपते हुए उन्हें अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संचालक, उद्यानिकी विभाग के पद पर पदस्थ किया है.