झलकियां : कपड़े पहनकर कौन नहाता है भाई : भूपेश बघेल, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को लेकर सदन में लगे ठहाके, राज्यपाल से हिंदी में बोलने का आग्रह
डॉ. अनिल द्विवेदी
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रगीत वंदे मातरम और राज्य गीत अरपा पैरी के धार के साथ हो हुई. विधानसभा पहुंचने पर राज्यपाल हरिचंदन का मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत, तथा संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्वागत किया. उसके बाद राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन का अभिभाषण खत्म हुआ. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आसंदी से सदन की कार्यवाही शुरू की तो सबसे पहले मंत्रियों का परिचय सदन से करवाया.
इस दौरान पक्ष-विपक्ष के विधायकों के बीच टीका टिप्पणी और हास परिहास का दौर शुरू हुआ. डॉ.रमन सिंह ने जब संसदीय कार्यमंत्री बृजमोहन अग्रवाल का परिचय कराया तो सबसे ज्यादा टिप्पणियां उन्ही पर की गई. यह दर्शाता है कि बृजमोहन अग्रवाल की छबि किस कदर प्रदेश की राजनीति में लोकप्रिय हैं.
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से चुटकी लेते हुए कहा, बृजमोहन अग्रवाल सबसे वरिष्ठ नेता हैं. उन्हें स्कूल शिक्षा विभाग दिया गया है, बच्चा खिलाने का काम दे दिया गया है. जैसे घर में दादा को बच्चों को सम्भालने की जिम्मेदारी दी जाती है. वैसे ही बृजमोहन अग्रवाल को जिम्मेदारी दी है. मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी चुटकी लेते हुए जवाब में कहा, भूपेश जी चिंता मत करिए, आपको भी खेलाऊंगा.
भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल अनुशासन में नही रहते इसलिए उनके नजदीक रहना जरूरी है. इस पर मंत्री रामविचार नेताम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को घेरते हुए कहा कि संस्कृति के साथ साथ धर्मस्व भी है. इनका मेला अभी लगने वाला है. आप पुन्नी माघी मेला कहते थे हम राजिम कुंभ कहते हैं. जब आप महादेव घाट में डुबकी लगा सकते हैं तो राजिम पुन्नी मेला में क्यों नही लगाएंगे. जब तक आप वहां डुबकी नही लगाएंगे तो पाप नही घुलेगा.
इस पर सदन ठहाकों से गूंज उठा. इसी बीच नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत ने कहा कि मंत्रीजी ने पुन्नी मेला का नाम बदलने का प्रस्ताव दिया है. मैं कहना चाहता हूं कि जरा सा कुदरत ने क्या नवाजा कि आके बैठे हो पहले सब नए, अभी से उड़ने लगे हवा में, अभी तो शोहरत तो दौलत नई नई है. यह सुनकर सदन ठहाके से गूंजने लगा.
इसी बीच रामविचार नेताम ने फिर से भूपेश बघेल को घेरा. नेताम ने कहा कि अगर आप ठीक से छलांग नही लगाए तो कपड़ा भी पहनाएंगे नागा बाबा का. हाजिरजवाब बघेल ने दहला मारते हुए कहा कि भाई ऐसा है कि नहाते समय कौन कपड़े पहनकर नहाता है! इस पर फिर से सदन हंसी से गूंज उठा. कांग्रेस से टिप्पणी आई कि धर्मजीत भैया, बृजमोहन संबंध बनाने में माहिर हैं, इस पर सभी विधायकों के बीच मुस्कान फैल गई.
अभिभाषण हिंदी में हो, भूपेश बघेल ने किया आग्रह
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने अपना अभिभाषण अंग्रेजी में शुरू किया तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खड़े होकर टिप्पणी की कि यहां अंग्रेजी किसी को नही आती, ओ पी चौधरी समझ रहे हैं तो तालियां बजा रहे हैं. बघेल ने पहले अभिभाषण में भी आग्रह किया था कि राज्यपाल को अंग्रेजी के बजाय हिंदी में भाषण देना चाहिए अन्यथा पढ़ा हुआ मान लिया जाए. पर उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया.
झलकियां :
विधायक दल का सचेतक बनने के बाद विधायक राजेश मूणत आज विधानसभा में चर्चा का केंन्द्र बने रहे. वे हास परिहास करते दिखाई दिए.
भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा जय जगतनाथ का प्रसाद बांटते नजर आए.
विधानसभा की अफसर लॉबी का नजारा बदला बदला नजर आया. आईपीएस और आइएएस के कई नए चेहरे दिखे. राज्य सेवा के अफसर भागवत जायसवाल, अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल को लेकर चर्चा होती रही.
विधायक भावना बोहरा, पूर्व विधायक रंजना दीपेंद्र साहू, विधायक लता उसेण्डी नए पुराने साथियों से चर्चा करती नजर आईं.
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अपने कक्ष में विधायक दल की बैठक रखी तथा कई मुददों पर चर्चा की. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायकों का मार्गदर्शन किया.