जीएसटी छापा : गुटखा कारोबारी के घर से 2.88 करोड़ कैश जब्त, सेंट्रल जीएसटी की छापेमारी, अवैध फैक्ट्री चलाने का मामला
बिगुल
रायपुर. प्रदेश में एक बार फिर छापेमारी की एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें राजधानी रायपुर के समीप बोरियाकला में स्थित एक पैकेजिंग फैक्ट्री पर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने बड़ी तादाद में छापा मारा है.
आपको बता दें कि जीएसटी की टीम के दौरान जांच उन्हें 2.66 करोड़ रु. के एक बड़े स्टॉक को जब्त किया गया है. जिसमें 2.88 करोड़ रु. का नगद कैश बरामद हुआ है. सूत्रों के मुताबक अभी रायपुर समेत प्रदेश के कई अन्य हिस्सों में भी गुटखा और तंबाकू जैसे जानलेवा प्रोडक्ट की अवैध फैक्ट्री चलाई जा रही है. इस कड़ी में यह कार्रवाई देखने को मिली जिसमें गुप्त तरीके से इसकी पैकेजिंग हो रही थी.
गुप्त पैकेजिंग का हुआ खुलासा
पैकेजिंग के सम्बंधित मिली इस जानकारी के मुताबिक सेंट्रल जीएसटी के अफसरों ने धमतरी रोड के समीप स्थित मेसर्स ओम रोटो प्रिंटर्स नामक स्थान बोरियाकला में छापेमारी की है. सूत्रों के मुताबिक इस फैक्टरी में पान मसालों और तंबाकू की पैकेजिंग करने के लिए स्ट्रिप्स, फिल्म, फॉइल और इसके साथ कुछ अन्य चीजों का इस्तेमाल पैकेजिंग करने किया जा रहा था. वहीं बाहर से देखने पर ये सामान्य प्रिटिंग प्रेस जैसा दिखाई दे रहा था. लेकिन यहां फैक्ट्री के अंदर में पान मसाला और तंबाकू ब्रांड के लिए वहां पैकेजिंग बनाने का काम किया जा रहा था. वहीं जब अधिकारियों के द्वारा इस फैक्ट्री का जांच किया गया तो पता चला की अंदर फॉइल, फिल्म, स्ट्रिप्स प्लास्टिक का कच्चा माल था. जिसे अफसरों द्वारा जब्त कर लिया है.
पैकेजिंग फैक्ट्री में मिला करोड़ों का स्टॉक
जानकारी के मुताबक जब जीएसटी की टीम ने तलाशी की उस दौरान ये पाया कि फैक्ट्री संचालक ने यहां के कई जगहों पर पान मसाला, तंबाकू और गुटखा के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पैकेजिंग सामग्री की कई जगहों पर सप्लाई कर रहा था.वहीं उसकी फैक्ट्री से करीब 2.60 करोड़ रु. का स्टॉक किया गया कच्चा माल मिला जिसके बारे में फैक्ट्री संचालक कोई जवाब नहीं दे पा रहा था। जिस वजह से उसका पूरा स्टॉक ही जब्त कर लिया गया है. वहीं इस केस की आगे की कार्रवाई अब शुरू कर दी गई है.