रिम्स हॉस्टल के नीचे मिली मेडिकल स्टूडेंट की अधजली लाश, आत्मदाह या हत्या
बिगुल
रांची :- रांची स्थित राजेंद्र मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के एक मेडिकल स्टूडेंट की अधजली लाश गुरुवार सुबह कैंपस में हॉस्टल नंबर पांच के पास बरामद की गई। मृतक की पहचान डॉ मदन कुमार के रूप में हुई है। वह तमिलनाडु के मदुरै का रहने वाला था और यहां सेकेंड ईयर का स्टूडेंट था। उसकी हत्या हुई है या उसने आत्मदाह किया है, यह पता नहीं चल पाया है।पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
बताया गया है कि रिम्स के जिस हॉस्टल के पास डॉ मदन कुमार का शव पाया गया, उसकी छत पर मोबिल गिरा मिला है। इससे यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि जलाने में मोबिल का उपयोग किया गया है।आशंका जताई जा रही है कि या तो उसने हॉस्टल की छत पर पहुंच खुद पर मोबिल उड़ेलकर आग लगा ली और नीचे कूद गया या फिर किसी ने इरादतन उसे जिंदा आग में झोंक दिया। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। उसका मोबाइल उसके कमरे में पाया गया है। शव मिलने की सूचना मिलते ही कैंपस में सनसनी फैल गई।
भारी संख्या में मेडिकल स्टूडेंट्स वहां पहुंच गए। उसके दोस्तों ने ही शव की पहचान डॉ मदन के रूप में की। इसके बाद घटना की जानकारी बरियातू थाना पुलिस को दी गई। रांची के सीनियर सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा सहित कई अफसर मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ सामने आएगा। फिलहाल जूनियर डॉक्टरों से पूछताछ की जा रही है।