हाईकोर्ट ने बिजली कंपनी को लगाई फटकार, परीक्षा परिणाम के लिए 3 साल से बेरोजगार घूम रहे युवा

बिगुल
बिलासपुर. हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी को डेटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती के अंतिम चरण का परिणाम अब तक जारी नहीं करने को लेकर फटकार लगाई है. दरअसल प्रदेश के सैंकड़ों युवा बिजली कंपनी की उदासीनता के चलते परीक्षा पास करके भी 3 साल से बेरोजगार घूम रहे हैं.
सीएसपीडीसीएल ने डेटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती के लिए दो चरणों में भर्ती परीक्षा आयोजित की थी, लेकिन भर्ती परीक्षा के दोनों चरण पूरे होने के बाद भी अंतिम चयन सूची जारी नहीं की गई है. इसको लेकर बिलासपुर हाईकोर्ट ने कहा है कि परीक्षा आयोजित करके रिजल्ट जारी ना करना अभ्यर्थियों के साथ चीटिंग है. पहले लागू कानून के आधार पर परिणाम जारी करने में कोई परेशानी नहीं है.
बता दें कि बिलासपुर हाईकोर्ट में अब तक परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर दो याचिकाएं दायर की जा चुकी है. जिसमें हाईकोर्ट ने एक याचिका पर 60 दिन के भीतर फैसला लेने का आदेश दिया था, लेकिन 60 दिन बीत जाने के बाद भी विभाग ने अभ्यर्थियों के पक्ष में कोई फैसला नहीं लिया. अब गुरुवार को हाईकोर्ट में दूसरी याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान जज राकेश मोहन पांडे ने कहा कि परीक्षा आयोजित करके रिजल्ट जारी ना करना अभ्यर्थियों के साथ चीटिंग है.
वहीं कोर्ट ने विभाग का पक्ष रख रहे वकीलों की मांग पर सरकार को अपना रिप्लाई फाइल करने के लिए 4 हफ्ते का समय दिया है. अब 18 जून को मामले में अगली सुनवाई होगी. इन अभ्यर्थियों (Candidate) में कई युवा ऐसे भी हैं जो सरकारी नौकरी के लिए तय आयु सीमा के करीब हैं. युवा इसको लेकर कोर्ट से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुके हैं.



