Blog
एक्शन में कलेक्टर गौरव सिंग, पटाखा कारखाने में दी दबिश, एसपी ने लिया जायजा

बिगुल
रायपुर. कलेक्टर आइएएस डॉ गौरव सिंग ने अभनपुर के ग्राम भेलवाडीह स्थित स्टार पाईरोटेक पटाखा कारखाने का निरीक्षण किया और सुरक्षा इंतेजामों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
बता दें कि मध्यप्रदेश के हरदा की पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के बाद रायपुर प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। रायपुर जिले में मौजूद चार पटाखा फैक्ट्रियों की जांच के लिए अफसरों की टीम बनाई गई।
कलेक्टर के आदेश के अनुसार मंदिरहसौद में स्थित क्लासिक स्पालर्स की जांच आरंग के अफसर पुष्पेंद्र शर्मा, सीएसपी कल्पना शर्मा और अल्पना पटेल की टीम करेगी। इसी तरह शब्बीर अहमद एंड संस नवागांव मंदिरहसौद और मुनीर अहमद एंड ब्रदर्स दरबा मंडी मंदिरहसौद पटाखा फैक्ट्री की जांच भी यही टीम करेगी