छत्तीसघाट

नया रायपुर में आवारा मवेशियों से यातायात हो रहा है अवरूद्ध, बड़ी दुर्घटना घटने की संभावना, हाईकोर्ट जज की अपील से भी नही जागा एनआरडीए

बिगुल

रायपुर. नवा रायपुर यानि अटल नगर की चौड़ी सड़कों पर अकसर आधी रोड में मवेशियों का कब्ज़ा दिखना आम बात है. मवेशियों के आधी सड़क को घेरकर बैठने से गाड़ियों का निकलना मुश्किल हो जाता है वहीं शासन द्वारा मवेशियों को हटाने के लिए चलाने जा रही मुहिम भी सुस्त पड़ी है.

नजारा यह है कि नए रायपुर की रोड में इन मवेशियों द्वारा की गई गंदगी को भी साफ़ नहीं किया जाता जिससे पूरी रोड में गंदगी पसरी रहती है. साथ ही यह दृश्य दुर्घटनाओं को आमंत्रित करता है. सावर्जनिक स्थल और सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों की धरपकड़ केवल कागजों तक ही सीमित नजर आ रही हैं जबकि जमीनी हकीकत इस फोटो में दिख रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रायपुर में काऊ केचर व्यवस्था एवं उपयुक्त गोठान न होने की वजह से मवेशी जहां तहां घूमते नज़र आते हैं. लगातार बढ़ते मवेशियों की संख्या और इसके नियंत्रण को लेकर एनआरडीए की तरफ से भी कोई पहल नहीं की जा रही है. इन मवेशियों के कारण ही रात में भी दुर्घटनाये बढ़ रही हैं. आये दिन नयी राजधानी में कई एक्सीडेंट होते रहते हैं और यहां काऊ केचर न होने से दिन ब दिन मवेशियों की संख्या बढ़ती जा रही है.

इसी तरह पशुपालकों पर भी किसी प्रकार का दबाव नहीं बनाया जा रहा हैं जिससे कि पशुपालक बेधड़क पशुओं को खुली सड़क पर छोड़ देते हैं। कुछ दिनों पहले हाईकोर्ट जज ने भी टीम के साथ सड़कों का दौरा किया था जिसमें उन्होंने मवेशियों को कंट्रोल करने अधिकारियों को निर्देशित किया था लेकिन इसके बावजूद शासन की तरफ से मवेशियों की रोकथाम के लिए कोई ठोस और कड़े नियम अभी तक नहीं बनाये गए हैं.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button