भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उदघाटन, सांसद सुनील सोनी बृजमोहन अग्रवाल लोकेश कावड़िया सहित उमड़ पड़े कार्यकर्ता, तभी बिजली गुल हो गई!
बिगुल
रायपुर. उत्तर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उदघाटन आज हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा सांसद सुनील सोनी थे. जबकि अध्यक्षता विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने की.
उत्तर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी नलिनेश ठोकने ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उदघाटन में भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित हुए. चुनाव कार्यालय सिटी सेंटर मॉल के सामने, एक्सप्रेस-वे ढलान, छत्तीसगढ़ वॉच कांपलेक्स पुराना बस स्टैंड के पास पंडरी रायपुर में स्थित है.
सांसद सुनील सोनी ने अपने भाषण में कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह बिखेरते हुए कहा कि रायपुर उत्तर में इस बार भाजपा का कमल खिलेगा. उन्होंने मोदी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों का वर्णन किया.
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने अपने उदबोधन में कहा कि मेरी ताकत आप सब कार्यकर्ता हैं. सभी के सहयोग से, बडे नेताओं के आर्शीवाद से हम यह चुनाव अवश्य जीतेंगे. दूसरी ओर श्री मिश्रा ने आज आज गायत्री नगर साईं मंदिर में हो रहे भंडारे में अपनी सेवाएँ दी और सभी को प्रसाद बाँटा.
इस दौरान लोगों से मुलाक़ात की और प्रदेश में भाजपा की सरकार को वापस लाने की अपील की जिस से इस भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार से छुटकारा मिले! उन्होंने देवेंद्र नगर रेसीडेंट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित गरबा कार्यक्रम में शामिल हुआ और लोगों से मुलाक़ात की! श्री मिश्रा ने बताया कि हर जगह लोगों का अपार प्रेम मिल रहा है और यह संकेत है कि रायपुर उत्तर में भाजपा आने वाली है.
चलते कार्यक्रम में गुल हुई बिजली
भाजपा ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उदघाटन कार्यक्रम चल रहा था तभी अचानक बिजली गुल हो गई नतीजन कुछ समय के लिए अफरा तफरी मच गई लेकिन कार्यक्रम पूरी तरह जारी रहा. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़ से घबराकर कांग्रेस सरकार ने जानबूझकर बिजली गुल करवाई लेकिन इससे हमारा हौंसला डिगने वाला नही है. इस बार रायपुर उत्तर में भाजपा तय है.
चुनाव कार्यालय के उदघाटन अवसर पर चुनाव संचालक लोकेश कावड़िया भी उपस्थित थे.