बसना : भाजपा प्रत्याशी संपत अग्रवाल ने सरपंच को करवाया भाजपा प्रवेश, पिथौरा मण्डल के ग्रामों में डॉ.सम्पत अग्रवाल ने किया जनसंपर्क
बिगुल
बसना. भाजपा प्रत्याशी डॉ. सम्पत अग्रवाल ने अपने जनसंपर्क यात्रा के दौरान बसना विधानसभा क्षेत्र भाजपा मण्डल पिथौरा के ग्राम डोंगरीपाली, गोपालपुर, किशनपुर, लक्ष्मीपुर,खैरखुंटा, बिंधनखोल, रामपुर आदि ग्रामों में जनसंपर्क किया.
जनसंपर्क यात्रा कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत डोंगरीपाली (पिथौरा) की वर्तमान सरपंच श्रीमती अहिल्या बरिहा ने बसना विधानसभा के लोकप्रिय जननायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के समक्ष भाजपा प्रवेश किया एवं डॉ.सम्पत अग्रवाल को जिताने का संकल्प लिया।
संपत अग्रवाल को अपने मध्य पाकर ग्रामवासी प्रफुल्लित रहें। यात्रा का जगह-जगह नागरिकों ने फूल मालाओं व आरती एवं तिलक लगाकर स्वागत किया। इस दौरान ढोल मंजीरों की थाप पर भाजपा के जयजयकार के नारों के साथ लोग काफी उत्साहित रहें।
उक्त ग्रामों में जनसंपर्क कर केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए नौ साल के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा किए गए तमाम प्रमुख कार्यों का ब्योरा दिया। इन प्रमुख फैसलों में उन्होंने कोविड-19 के दौरान देश भर में मुफ्त में हुए वैक्सीनेशन, डिजिटल क्रांति, तमाम परिवारों को पक्का घर, खुले में शौच से निजात के लिए किए गए प्रयास, उज्ज्वला योजना, घरों तक पानी पहुंचाने के लिए बिछाई गईं पाइप लाइन, गरीब व कमजोर तबके के लिए मुफ्त राशन योजना, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, आयुष्मान योजना, जनऔषधि केंद्रों की शुरुआत, एक रुपये में सैनिटरी पैड, एयरपोर्ट जैसे भव्य रेलवे स्टेशन आदि का विस्तार से जिक्र किया।