छत्तीसघाट

सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का आगाज आज से, तीन चरणों में होगी संचालित, छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को किया जाएगा टीकाकृत

बिगुल

रायगढ़ :- सीएमएचओ डॉ. मधुलिका सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 कल आज से प्रारंभ होगी। यह अभियान तीन चरणों में संचालित होगी। प्रथम चरण 21 से 26 अगस्त, द्वितीय चरण 20 सितम्बर से 26 सितम्बर एवं तृतीय चरण 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।

अभियान के दौरान उप स्वास्थ्य केन्द्रों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में टीकाकरण सत्र आयोजित कर छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत किया जायेगा। अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर से निरीक्षण टीम गठित कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्र स्थलों का भ्रमण कर निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिससे कि अभियान का सफलता पूर्वक क्रियान्वयन किया जा सके।डॉ.बी.पी.पटेल, जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 के प्रथम चरण 21 से 26 अगस्त के लिए विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है।

टीकाकरण हेतु जिले के समस्त विकासखण्ड़ों में सभी वैक्सीन एवं लॉजिस्टिक पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही साथ आई.ई.सी. सामग्री-बेनर, पोस्टर, एवं प्रपत्र का वितरण कर दिया गया है। अभियान के दौरान 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती माताओं जिनका नियमित टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत कोई भी टीका छूटा है, उनका नियमानुसार टीकाकरण किया जावेगा। स्वास्थ्य अधिकारी ने सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के दौरान आयोजित सत्रों में दी जाने वाली सेवाओं का लाभ लेने हेतु आव्हान किया है।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button