दिवाली पर पड़े 25 क्विंटल मावे की 1 माह में आई जांच रिपोर्ट, 9 सैंपल में से 6 सही, 3 पर होगी कार्रवाई

बिगुल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले माह दीपावली त्योहार के अवसर पर भारी मात्रा में दूसरे शहरों से भोपाल मावा भेजा गया था। जिसमें से खाद विभाग 25 क्विंटल मावे को जब्त किया था। जब्त मावे के जांच सैंपल भेजे गए थे। लैब में भेजे गए सैंपल के जांचों में लगभग एक महीने का समय लग गया। दो दिन पहले आई जांच रिपोर्ट में भेजे 9 सैंपल में से 6 सैंपल सही पाए गए तीन सैंपल में गड़बड़ी बताई गई है। खाद्य विभाग का कहना है कि गड़बड़ पाए गए सैंपल के मालिकों पर कोर्ट में केस चलेगा और कार्रवाई होगी। वहीं सही पाए गया सैंपल की दोबारा जांच कराई जा रही है, मावा खाने योग्य है या नहीं। सही पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति को वापस किया जाएगा। नहीं तो इसे नष्ट किया जाएगा।
14 दिन में आनी चाहिए रिपोर्ट
खाद्य विभाग राजधानी भोपाल में लगातार कार्रवाई तो करता है लेकिन जांच रिपोर्ट लेट होने से सही पाए जाने वाले सामग्री के मालिक को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। यह पहला मामला नहीं है, जब जांच रिपोर्ट देरी से आई है पहले भी रिपोर्ट लेट हुई है। दीपावली के समय शहर के कई होटल,रेस्टोरेंट से लिए गए खाद्य सामग्री के जांच सैंपल रिपोर्ट अब भी आनी बाकी हैं। ऐसे में शहर के लोग मिलावटी खाद्य वस्तुओं का उपयोग धड़ल्ले से करते रहते हैं। लोगों की मांग है कि इस लेटलटीफी पर लगाम लगनी चाहिए और निर्धारित समय में जांच रिपोर्ट सामने आनी चाहिए।
यहां पकड़ाया था मावा
राजधानी भोपाल की बजरिया पुलिस ने 24 अक्टूबर को आगरा से भोपाल आया 9 क्विंटल मावा जब्त किया था। मावा भोपाल रेलवे स्टेशन के बाहर एक लोडिंग गाड़ी में रखा था, जिसकी शहर में डिलीवरी होना थी। पुलिस ने जांच के लिए यह मामला खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग को हैंड ओवर कर दिया था। वहीं 28 अक्टूबर को 16 क्विटल मावा आईएसबीटी बस स्टैंड में खड़ी बस की डिक्की में खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग की टीम ने पकड़ा था। बसों की चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की गई थी। खराब या अमानक होने की आशंका के चलते मावे के सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे गए थे।