Blog

मुददा : कुम्हारी टोल प्लाजा में अवैध वसूली लेकर कांग्रेस ने किया घेराव, टेंडर समाप्त हो जाने के बाद भी कंपनी की अवैध वूसली जारी, एनएचएआई क्षेत्रीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

उपाध्याय ने बताया कि छत्तीसगढ़ अंतर्गत रायपुर भिलाई मार्ग में कुम्हारी स्थित टोल प्लाजा का टेंडर समाप्त हो गया है, उसके बाद भी छत्तीसगढ़ के नागरिकों से अवैध वसूली की जा रही है। कांग्रेसजनों ने इस अवैध वसूली पर रायपुर दुर्ग सांसद को जिम्मेदार ठहराया है

पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि पथकर वसूली दिनांक 13.06.2006 से संबंधित ठेकेदार द्वारा प्रारंभ किया गया था, ठेकेदार द्वारा दिनांक 02.03.2015 (कन्सेशन अवधि समाप्त होने की दिनांक) तक वसूली की गई है। दिनांक 02.03.2015 से विभाग द्वारा 40 प्रतिशत दर से 16.08.2020 तक वसूली की गई है एवं दिनांक 16.08.2020 को पथकर वूसली हेतु एन.एच.ए.आई. को हस्तांतरित किया गया। दिनांक 16.08.2020 से एन.एच.ए.आई. द्वारा वसूली की जा रही है।

उपाध्याय ने कहा कि राशि लिये जाने के आरोप पर अधिकारियों द्वारा यह कहा गया कि यह शुल्क मेंटेनेंस के लिये लिया जाता है, जबकि दोनों ओर ओवर ब्रिज का निर्माण हो रहा है और वहीं भिलाई के अंतर्गत टोल प्लाजा को बंद कर दिया गया है। इससे साफ दिख रहा है कि केन्द्र शासन और ठेकेदार की मिलीभगत से टोल प्लाजा के रूप में अवैध वसूली का कारोबार चल रहा है और इस अवैध वसूली के खिलाफ रायपुर के सांसद सुनील सोनी, दुर्ग के सांसद विजय बघेल एवं पूर्व राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय द्वारा एक बार भी लोकसभा एवं राज्यसभा में आवाज नहीं उठाई गई।

इस दौरान विकास उपाध्याय के साथ पूर्व विधायक कुलदीप जूनेजा, पंकज सत्यनारायण शर्मा, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, सभापति प्रमोद दुबे, वरिष्ठ पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्रीकुमार मेनन, डॉ. अन्नूराम साहू, सुंदरलाल जोगी, अशोक सिंह ठाकुर, मनीराम साहू, सोहन शर्मा, प्रकाश जगत, विकास अग्रवाल, पम्मी चोपड़ा, निरंजन पठारी, हेमलाल नायक, इन्द्रजीत सिंह राजपूत, पूजा देवांगन, सोनू यादव, संदीप सिरमौर, अमित शर्मा (लल्लू), कुलदीप ध्रुव, ईश्वरी नामदेव, सोनू साहू, आशीष गोयल, सूरज साहू, अभिषेक ठाकुर, सुनील चौहान, अभिजीत त्रिपाठी, हर्षित जायसवाल, वेद प्रकाश कुशवाहा, किशनपुरी गोस्वामी, कृष्णा मानिक सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button