सिंधी पंचायत चुनाव : अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सीए चेतन तारवानी को मिला प्रदेशभर से समर्थन, अमित जीवन ने किया समर्थन, श्रीचंद सुंदरानी का मिला आशीर्वाद
बिगुल
रायपुर. पूज्य छत्तीसगढ सिंधी पंचायत के उद्गम से आज तक अध्यक्ष पद का मान सम्मान कायम रखने वाले श्रीचंद सुंदरानी जी के निर्देश पर अध्यक्ष पद हेतु चुनावी सरगर्मियों के दौरान अध्यक्ष पद हेतु अंचल के लोकप्रिय समाजसेवी सीए चेतन तारवानी अपने प्रचार में लगे हुए है।
उनके पैनल के संवाददाता दिनेश अठवानी ने चुनावी तैयारियों को लेकर बताया कि विगत एक सप्ताह से चेतन तारवानी रायपुर में ही जमे हुए हैं।।चूंकि छत्तीसगढ की सभी पंचायतें प्रथम मर्तबा हो रहे चुनाव के प्रति उत्साहित हैं,उनके चुनाव प्रचार की बागडोर सम्भाल रहे इंदर डोडवानी जी ने बताया कि चेतन तारवानी नगर के सभी पंचायत एवं वोटर के पास जाकर अपनी दावेदारी को पुख्ता करने उन्हें वोट देने के लिए जागरूक कर रहे हैं।।
इस मर्तबा सीए चेतन तारवानी के समर्थन में जो माहौल बन रहा है,वह देखते ही बनता है।।छत्तीसगढ समाज में धूमकेतु की तरह उभरे सहज- सरल-पारदर्शी स्वभाव के धनी, समाज के हित में सदैव सक्रिय कार्यकर्ता की भूमिका निभाते हुए चेतन तारवानी खुलकर स्वयं की मजबूत दावेदारी प्रस्तुत करते हुए समाज में अपने 20वर्षीय सामाजिक कार्यों में अपनी सक्रिय क्रियाशीलता को लेकर अपने लिए अध्यक्ष पद के दावे को गम्भीरतापूर्वक लेने विनम्रतापूर्वक निवेदन कर रहे हैं।।जहां-जहां स्वयं चेतन तारवानी गए हैं,समाज ने उनको पलकों पर बिठाने का वादा किया है।।
वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ के दौरे पर निकले वरिष्ठ इंदर डोडवानी के अनुसार तारवानी के अध्यक्ष पद की दावेदारी को सहज बताया,उनके युवा -वरिष्ठ दोनों ही वर्ग में सशक्त लोकप्रियता का प्रचार करते हुए,चेतन तारवानी के छत्तीसगढ के सामाजिक उत्थान में योगदान की सराहना करते हुए आज के अपने बसना-महासमुंद- आरंग दौरे को उनके पक्ष में धनात्मक बताया।।सभी पंचायतों ने चेतन तारवानी को समाज के पितामह श्रीचंद सुंदरानी जैसा कर्मठ- लोकप्रिय उम्मीदवार व सही दावेदार भी बताया।।
अभी तक के हुए प्रचार के प्रति संतुष्ट इंदर डोडवानी जी ने बताया,वोटर काफी हद तक जागरूक दिखे, प्रत्येक वोटर को अपने वोट की कीमत समझने वाला बताया।।स्वयं ही समाज में तारवानी की उपलब्धियों का पिटारा खोलने की जरूरत नहीं पड़ रही,सभी जानते हैं,
विनम्रता की मूर्ति चेतन तारवानी पंचायत के अध्यक्ष पद की गरिमा को बनाए रखने में सम्पूर्ण सक्षम साबित होंगे।।संवाददाता दिनेश अठवानी ने बताया चेतन तारवानी एक सुलझे हुए सक्षम कार्यकर्ता हैं,समाज के राजनीतिक उत्थान का भी जिम्मा लेने वाला बताया,समाज को एक नई दिशा देने, समाज को हर तरह से सक्षम बनाने में सम्पूर्ण सक्षम दावेदार बताया।। छत्तीसगढ समाज से यह आग्रह भी किया,आप चेतन तारवानी को वोट देकर छत्तीसगढ में सिंधी समाज को ऊर्जावान व सबल बनाने जा रहे हैं।